Highrich Kya Hai | High Rich Business Plan in Hindi
नमस्कार दोस्तो आज हम जानेंगे Highrich Kya Hai तथा High Rich Business Plan in Hindi आदि के बारे में।
दोस्तों यदि आप हाईरिच कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में मैं आपको कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।
दोस्तों आप सभी भी जानते हैं यदि आप की इनकम अच्छी नहीं है और उससे आप केवल घर का खर्चा ही निकालने योग्य है तो आपको कोई पार्ट टाइम बिजनेस की आवश्यकता होती है इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप साइड में करके अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप इसे निरंतर करते रहते हैं तो आप इससे लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
हाईरीच क्या है? (Highrich Kya Hai)
दोस्तों यह कंपनी एक प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स को मार्केट प्राइस से सस्ती दर पर खरीद सकते है तथा उनको बेच कर आप रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं कंपनी से रिटेल प्रॉफिट कमाने के लिए आपको डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जोड़ना होता है।
Highrich Company Details in Hindi
यह कंपनी एमसीए रजिस्टर्ड है जो कि 2019 में रजिस्टर हुई थी
हाईरीच कंपनी के संस्थापक का नाम प्रथापन केडी है हाईरिच कंपनी का मुख्यालय थ्रेसर, केरल में है।
Highrich कंपनी से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों हाईरिच कंपनी से पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी से ₹750 का कोई भी प्रोडक्ट खरीद कर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होगा इसके बाद आपकी कंपनी में एक आईडी बन जाएगी इसमें जुड़ने के बाद आपको कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करने होते हैं जिन व्यक्तियों को आप यह प्रोडक्ट्स बेचेंगे वे सभी आपके नीचे डाउनलाइन के रूप में जुड जायेगे।
इसके बाद जिन व्यक्तियों को आपने आपकी टीम में जोड़ा है अगर वह व्यक्ति भी आगे प्रोडक्ट्स को सेल करते हैं तो उसे भी आपको पैसा मिलता है इस प्रकार आपकी टीम में जितने ज्यादा लोग होंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलेगा और उतनी ज्यादा इनकम आपकी होती जाएगी।
हाईरिच कंपनी इतिहास हिंदी में (Highrich Company History in Hindi)
हाईरिच कंपनी की शुरुआत सन 2016 में हुई थी।
Online shoppee के रूप में कंपनी की शुरुआत नवंबर 2016 में हुई।
कंपनी ने ग्रॉसरी सप्लाई करना अगस्त 2018 में शुरू किया।
कंपनी का तालुक वेयरहाउस मार्च 2019 में बना।
हाईरिच कंपनी में अप्रैल 2020 तक 200000 से भी ज्यादा कस्टमर बन चुके थे।
हाईरिच कंपनी ने अपना स्टोर एजेंसी जुलाई 2020 से खोलना शुरू किया।
हाईरिच कंपनी में इस समय 1500000 से भी ज्यादा कस्टमर जुड़े हुए हैं।
Highrich Business Plan in Hindi (हाइरिच बिजनेस प्लान क्या है ?)
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि यह एक डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस है यहां पर केवल प्रोडक्ट्स को बेचकर ही पैसा नही कमा सकते बल्कि और भी कई प्रकार की इनकम कर सकते है जो कि टीम बनाने के बाद बहुत तेजी से होता है इसके अलावा कंपनी में कई प्रकार की इनकम है तो आइए इन सभी इनकम के बारे में जानते हैं :-
प्रोडक्ट खरीदकर तथा बेचकर - यदि कोई व्यक्ति कंपनी से ₹750 का प्रोडक्ट खरीद कर जुड़ता है तो वह कंपनी का परमानेंट डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है इसके बाद वह किसी भी व्यक्ति को कंपनी के प्रोडक्ट बेच कर रिटेल प्रॉफिट कमा सकता है।
लोगो को जोड़ कर - यदि कोई भी व्यक्ति अपने नीचे किसी भी व्यक्ति को प्रोडक्ट खरीद कर जोड़ता है तथा इसी तरह वह व्यक्ति भी अपनी टीम में और बंदों को जोड़ता है तो इस तरह कंपनी ऊपर तक के लेवल वाले व्यक्ति को भी इनकम देती है इसी प्रकार आपकी टीम बढ़ती जाती है और आपकी इनकम भी बढ़ती जाती है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का यही नियम है जितनी बड़ी टीम उतनी ज्यादा इनकम।
सेल्फ परचेज इनकम - दोस्तों के लिए आप कंपनी से जुड़कर कोई भी प्रोडक्ट स्वयं के लिए खरीदते हैं तो कंपनी आपको दो परसेंट से लेकर 20% तक का डिस्काउंट देती है यदि आप चाहे तो इन प्रोडक्ट्स को उसकी मार्केट प्राइस पर बेचकर भी मुनाफा कमा सकते हैं।
फर्स्ट परचेज इनकम - जब आप कंपनी में जुड़कर पहली बार खरीददारी करते है तो उसे फर्स्ट परचास इनकम कहते है। दोस्तों यह इनकम करने के लिए आपकी राइट और लेफ्ट में एक एक आदमी होना चाहिए जब अभी आप के नीचे आप ही की तरह प्रोडक्ट खरीद कर कंपनी को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको ₹200 की इनकम होती है इसके बाद यदि आपने उन दोनों लोगों ने भी राइट और लेफ्ट में एक-एक व्यक्ति को जोड़कर एक पेयर बना लिया तो उनसे भी आपको ₹200 की इनकम होगी इसी तरह जितने भी लोग आपके नीचे जुड़ेंगे और 1-1 का जोड़ा बनाते जाएंगे तो उन सभी से आपको ₹200 की इनकम होती रहेगी।
री परचेज इनकम - दोस्तों यदि कोई व्यक्ति पहली बार कंपनी से प्रोडक्ट खरीद कर कंपनी को ज्वाइन कर लेता है तो उसके बाद जब भी वह दूसरी बार कंपनी से प्रोडक्ट खरीदना है तो उसे से उसको रिपरचेज इनकम होती है रिपरचेज इनकम लेवल के अनुसार होती है जो कि हर लेवल पर अलग-अलग प्रतिशत मिलती है यह आपको 18 लेवल तक मिलती है जो कि 20 परसेंट से लेकर 0.75 परसेंट तक है।
हाईरिच बिजनेस के नुकसान -
* कंपनी से पैसा कमाने के लिए आपको अपने नीचे दो व्यक्ति को जोड़ने ही पड़ेंगे।
* कंपनी में यदि आपकी दोनों लेग से बिजनेस होगा तभी आपको कंपनी से इनका मिलेगी क्योंकि कंपनी एक जोड़ा बनने पर ही इनकम देती है।
* नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप कभी पैसा कमा सकते हैं जब आपके नीचे एक अच्छी टीम होती है।
हाईरिच बिजनेस के फायदे -
*दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको समय की आजादी होती है जिसे आप कभी भी कर सकते हैं
* इसे आप घर से भी कर सकते है इसे करने के लिए आपको ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होती है
* नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस यानी हाईरिच कंपनी में आप खुद ही खुदके मालिक होते है और आप यहां जितना चाहे उतना पैसा प्रोडक्ट्स बेचकर कमा सकते है।
हाईरिच बिजनेस कैसे ज्वाइन करे (How to Join Highrich Business in Hindi)
दोस्तों हाईरिच बिजनेस से जुड़ने के लिए आप चाहे तो जिस भी व्यक्ति ने आपको यह बिजनेस के बारे में बताया आप उससे संपर्क करके कंपनी ज्वाइन कर सकते है या आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर वहा से अप्लाई करके जुड सकते है।
कंपनी में जुड़ने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज उन्हें आवश्यक है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कंपनी में अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए आपको 750 रुपए का प्रोडक्ट खरीदना होता है।
आज हमने आपको विस्तार से Highrich Kya Hai तथा High Rich Business Plan in Hindi आदि के बारे में जानकारी दी मुझे लगता है मैने आपको इस कंपनी के बारे अच्छे से जानकारी दी होगी
अगर आपका भी कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप पहले से कंपनी में काम कर रहे है तो अपना अनुभव जरूर शेयर करे और इस लेख में यदि कोई कमी नहीं है तो कृपया इसे अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे
Comments
Post a Comment